
5G Internet का इंतजार करने वाले ग्राहकों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। 5G Spectrum की नीलामी के बाद से ही Jio, Airtel और Vodafone Idea के यूजर्स को इंतजार है कि ऑफिशियल तौर पर 5G Service को कब शुरू किया जाएगा। हालांकि, अभी तक किसी भी कंपनी ने 5G Launch Date का ऐलान नहीं किया है। लेकिन, इस बीच Vodafone Idea ने अपने मौजूद ग्राहकों को 5G Launch लॉन्च करने को लेकर जानकारी देना शुरू कर दिया है। यह इसलिए भी अहम है क्योंकि अभी तक Reliance Jio और Airtel की ओर से ग्राहकों को 5G लॉन्च को लेकर किसी प्रकार का कोई मैसेज नहीं मिला है। आइए आगे जानते हैं कि Vi ग्राहकों को 5जी लॉन्च को लेकर कंपनी की ओर से क्या SMS मिल रहा है।
Vodafone Idea जल्द लॉन्च करेगा 5G
वोडाफोन आइडिया के मैसेज में लिखा है, ”खुशखबरी!! वीआई नेटवर्क को 5जी में अपग्रेड किया जा रहा है! आपका नेटवर्क अनुभव अब बेहतर होगा, जल्द ही आप हमारे वीआई नेटवर्क के साथ दिल्ली-एनसीआर में बेहतर कवरेज और सुपरफास्ट इंटरनेट सेवा का अनुभव करेंगे”।
यह मैसेज 91मोबाइल्स की टीम के एक मेंबर को मिला है, जिसका स्क्रीनशॉट हमने ऊपर लगाया है। हालांकि, कंपनी द्वारा भेजे गए मैसेज में लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, माना जा रहा है कि जल्द से जल्द से वोडाफोन आइडिया का 5G आने वाला है।
5G लॉन्च डेट
बता दें कि वीआई ने भारत में आवंटित ट्रायल स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करते हुए अपने 5जी नेटवर्क के परीक्षण के लिए नोकिया और एरिक्सन के साथ साझेदारी की है। वहीं, कुछ पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार 5G सेवाएं 29 सितंबर, 2022 को लॉन्च की जाएंगी। 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 का उद्घाटन किया जा रहा है और इसी मौके पर भारत में 5G सेवाओं को भी जारी कर दिया जाएगा। इससे उम्मीद की जा रही है कि Vi 5G को भी साल के आखिर तक कई शहरों में लाइव कर दिया जाएगा।
Vi 5G Plan होंगे महंगे
कुछ समय पहले वीआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी रविंदर टक्कर ने निवेशकों के साथ कॉल में कहा कि कंपनी ने हाल ही में हुई 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए बड़ा निवेश किया है। इसलिए 5जी सेवाओं के डेटा प्लान के लिए अधिक शुल्क रखा जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी तरह की दूरसंचार सेवाओं के लिए शुल्क में इस साल के अंत बढ़ोतरी होगी।