
इंडिया ब्रेकिंग/कर्नल रिपोर्टर(सिमरजीत कौर) एनएचएम हरियाणा के एमडी ने कोरोना वायरस को लेकर चण्डीगड़ से वीडियो कॉन्फ्रैंस कर, जिला के स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए निर्देश। नागरिक अस्पताल करनाल में अलग से बनाया गया वार्ड। सिविल सर्जन की नागरिको से अपील, इस बीमारी के लक्षण दिखाई देते ही अस्पताल में करें सूचित।
राष्टïरीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के एमडी प्रभजोत सिंह ने मंगलवार को चण्डीगढ़ से एक वीडियो कॉन्फ्रैंस के जरिए, जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर स्थिति की समीक्षा कर एडवाइजरी जारी की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीन से आने वाले प्रत्येक पैसेंजर पर निगरानी रखी जाए और उसकी काउंसलिंग भी हो। अगर किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के दिखाई दे तो उसे सैंपल लेकर लैब में भेजें, इस बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नही होनी चाहिए। जनता की सुविधा के लिए जिला अस्पतालों में हेल्पलाईन नम्बर जारी कर दिए जाएं।
वीडियो कॉन्फ्रैंस में करनाल के सिविल सर्जन डॉ. अश्वनी आहुजा ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल में कोरोना वायरस अलर्ट को देखते हुए अलग से एक वार्ड बना दिया गया है। कोरोना वायरस लक्षण से सम्बन्धित केस प्राप्त होने की सुरत में उसे 28 दिन तक निगरानी में रखा जाएगा। इसके अलावा मरीज को मास्क तथा सभी चिकित्सकों को भी मास्क पहनने की हिदायतें दी गईं हैं। प्राईवेट अस्पतालों के साथ भी तालमेल कर लिया गया है। वैन्टीलेटर की सुविधा कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कालेज एवं अस्पताल में है। प्राइवेट अस्पतालों को हिदायद दी गई है कि वे अपने अस्पताल में आईसोलेटिड यानि अलग से एक वार्ड बनाएं।
उन्होंने बताया कि आम जनता को हिदायत दी गई है कि किसी भी व्यक्ति को सांस की दिक्कत आने पर उसकी सूचना तुरन्त सिविल सर्जन कार्यालय में उपलब्ध करवाएं। सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि डा0 अश्वनी कुमार ने मिशन निदेशक को बताया कि अभी तक जिले में का तथा कोरोना वाइरस का कोई केस नही मिला है। स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से अलर्ट है।
वीडियो कॉन्फ्रैंस में उप सिविल सर्जन डा. मंजु पाठक, डा. नीलम वर्मा, डा. संजीव कुमार, डा. अमन यादव व अन्य चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया।