Video Call Scam A Terrifying Trap: Video Call के पीछे होती है खौफनाक साजिश स्क्रीनशाॅट से करते हैं ये घिनौना काम

Video Call Scam A Terrifying Trap

Video Call Scam A Terrifying Trap: कोडरमा पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह वॉइस चेंजर ऐप की मदद से लड़की की आवाज में बात करता था और लोगों को जाल में फंसाता था। फिर अश्लील वीडियो चैट की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है!

Subscribe to IBN24 NEWS NETWORK’s Facebook channel today for real-time updates!

Channel Link:
 https://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

हाइलाइट्स

  • साइबर अपराधी लड़की बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे।
  • वॉइस चेंजर ऐप से लड़की की आवाज में बात कर लोगों को फंसाते थे।
  • पुलिस ने आरोपी संजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

Video Call Scam A Terrifying Trap: कैसे होती थी ठगी

Video Call Scam A Terrifying Trap

ऑनलाइन कई मोबाइल एप्लिकेशन और वेबसाइट्स लोगों को लड़कियों से दोस्ती के नाम पर फंसाने का लालच देती हैं। जब कोई व्यक्ति इस ऑफर में फंस जाता, तो साइबर अपराधी उसे हनी ट्रैप में फंसाकर मोटी रकम ऐंठते थे। कोडरमा पुलिस ने ऐसे ही एक ठगी गिरोह का खुलासा किया है।

Video Call Scam A Terrifying Trap: गिरफ्तारी कैसे हुई

पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने बताया कि तिलैया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास एक मकान में कुछ युवकों द्वारा किराए पर कमरा लेकर ऑनलाइन ठगी की सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

Video Call Scam A Terrifying Trap: क्या-क्या बरामद हुआ

गिरफ्तार आरोपी संजीत कुमार (निवासी- बगोदर, गिरिडीह) के पास से पुलिस को मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और 12,500 रुपये नगद बरामद हुए।

Video Call Scam A Terrifying Trap: कैसे करते थे ठगी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह वॉइस चेंजर ऐप की मदद से लड़की की आवाज में बात करता था। लोगों को लड़की उपलब्ध कराने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस ली जाती थी। फिर अश्लील वीडियो चलाकर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट लेकर पीड़ित को ब्लैकमेल कर रकम वसूली जाती थी।

इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी संजीत कुमार को जेल भेज दिया है।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

ये भी पढ़ें- Minor Girl Commits Suicide: पुजारी और 2 दोस्तों ने 12वीं की छात्रा से की हैवानियत छात्रा ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

Advertisement