Vehicle Theft Suspect Captured: वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार , 03 वारदातों का किया खुलासा

Vehicle Theft Suspect Captured

Vehicle Theft Suspect Captured

Vehicle Theft Suspect Captured: करनाल, 28 नवम्बर 2024  वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफ़्ट टीम द्वारा 27 नवम्बर 2024 को दशहरा ग्राउंड सै0-16, करनाल से आरोपी बलजीत उर्फ बाबू पुत्र हंसराज वासी नलवी कलां, करनाल को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ पर आरोपी द्वारा दो अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा किया गया जो आरोपी के बताए स्थान से एक एक्टीवा व एक ई-रिक्शा बरामद की गई।

यह भी पढ़ें : NTPC में नौकरी का सुनहरा मौका ग्रेजुएट्स के लिए बड़ा ऑफर जाने सभी डिटेल्स यहाँ पर


एंटी आटो थेफट टीम इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी से बरामद किए गए वाहनों में उसके द्वारा दो थाना सिविल लाईन क्षेत्र से व एक थाना सै0-32/33 क्षेत्र से चोरी किए गए थे। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।


इसके साथ ही सै0-09, करनाल पुलिस चौंकी की टीम द्वारा भी स.उप निरीक्षक ऋषिपाल की अध्यक्षता में गांव घीड़ क्षेत्र से आरोपी अंकित पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गांव घीड़, करनाल को थाना सै0 32-33, करनाल में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। सै0-09 चौंकी इन्चार्ज उप निरीक्षक गीता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाना गंगोह यु.पी. में भी मोटरसाइकिल चोरी का एक मामला दर्ज है। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर जेल भेज दिया गया।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement