
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) घरौंडा, आज सब्जी मंडी एसोसिएशन घरौंडा द्वारा घरौंडा के 25 जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवा कर उनकी मदद की ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इस मौके पर एन्टी क्रप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण कौशिक सहयोगी रहे।सब्जी मंडी एसोसिएशन इससे पहले भी भंडारों व अन्य जरूरत मन्दों की सहायता कर चुकी है। डेरा संजय नगर बड्सत में भी 50 जरूरतमन्दों की मदद हरनाम सिंह डांगी की सहायता से एसोसिएशन, जसबीर शर्मा मदद कर चुके है। प्रधान कमल शर्मा ने बताया कि एसोसिएशन घरौंडा में सुभाष चोपड़ा द्वारा चलाये गए भंडारे के इलावा कई अन्य जगहों पर भी सब्जी भेज कर सहयोग कर रही है। और जरूरत के अनुसार सहयोग करती रहेगी। सभी सदस्य कंधे से कंधा मिला जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं। सचिव जसबीर शर्मा व्यक्तिगत रूप से भी सब्जी जरूरतमन्दों को भेजकर मदद में जुटे है। उपप्रधान अमित राणा ने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में एसोसिएशन जरुरत मन्दों के साथ खडी है। और हर सम्भव सहायता की जाएगी।