बैठक में मंत्री के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 14 मामलों की होगी सुनवाई।

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक 7 फरवरी शुक्रवार को प्रात: 10:30 बजे स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित होगी। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर बैंठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कष्ट निवारण समिति के सभी सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यगण भाग लेंगे। यह जानकारी उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति करनाल के अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित 14 मामले रखे जाएंगे।

इनमें पुलिस विभाग, कृषि विभाग, मार्किट कमेटी करनाल, तहसीलदार नीलोखेड़ी, हरियाणा शहरी विकास एवं प्राधिकरण के सम्पदा अधिकारी, जन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी असंध व इंद्री कार्यालय से संबंधी शिकायतें शामिल है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी व शिकायतकर्ता के पास समिति की बैठक की सूचना भेजी जा चुकी है, ताकि शिकायतकर्ता समय पर पहुंच कर अपने मामले का निपटान करवा सके।

Advertisement