Vande bharat: बड़ा हादसा : अयोध्या से दिल्ली के लिए चली वंदे भारत, अचानक सामने आ गया भारी-भरकम सांड, ट्रेन का हुआ ऐसा हाल

Vande bharat

Vande bharat

Vande bharat : भारतीय रेलवे ने यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए वंदे भारत की शुरुआत की है। इस ट्रेन से यात्री कम समय में लंबी दूरी तय कर आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि कई असामाजिक तत्व इस ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कल रात अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई।

रेलवे के मुताबिक़, अयोध्या से खुलने के बाद जब ट्रेन इटावा के पास से गुजर रही थी, तभी ट्रेन के सामने एक सांड आ गया. इंजन से सांड की टक्कर के कारण प्रेशर पाइप लीक होने लगा. इस वजह से काफी देर तक ट्रेन को भरथना स्टेशन पर रोक कर रखा गया. एक बार प्रेशर पाइप ठीक हुआ, तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी.

यह भी पढ़ें : यूपी के तीन शहरों के लोगों को ट्रेन पकड़ने के लिए नहीं जाना होगा दिल्‍ली, यहां से मिलेगी ट्रेन, समय-पैसा दोनों बचेंगे

हो सकता था बड़ा हादसा
हादसे के वक्त ट्रेन अपनी पूरी गति से दौड़ रही थी. अचानक लोको पायलट ने भरथना स्टेशन के पास पटरी पर एक सांड को खड़े देखा. ये देखते ही ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. हालांकि, ट्रेन का इंजन सांड से टकरा गया, जिसकी वजह से प्रेशर पाइप से लीकेज होने लगा. अचानक लगे ब्रेक की वजह से यात्रियों को झटका महसूस हुआ. इसके बाद ट्रेन के अंदर हड़कंप मच गया.

ट्रेन को हुई देरी
प्रेशर पाइप में लीकेज की वजह से ट्रेन को काफी देर तक भरथना स्टेशन पर रोक कर रखा गया. टेक्नीशियन ने आकर समस्या को दूर किया. तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई. ट्रेन को भरथना स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन पर रोक कर रखा गया था. हादसा रात के आठ बजे हुई, जब ट्रेन रेलवे फाटक के पास से गुजर रही थी.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement