वंदे भारत ने किया कमाल, सिर्फ 107 मिनट में पहुंची दिल्ली से आगरा

नई दिल्ली: देश में तैयार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन नई दिल्लीक से आगरा कैंट के बीच हुआ. देश के सबसे Fast Track पर हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल को 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूरा किया गया . नई दिल्ली से आगरा कैंट तक की यह दूरी सिर्फ 1 घंटे 47 मिनट में पूरी हो गई. ट्रेन इतनी तेज गति से चल रही थी लेकिन फिर भी गिलास से पानी का एक बूंद भी नहीं छलका. देश में फिलहाल दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई गई थी. इसके बाद नई दिल्ली से कटरा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया गया.

 

नई दिल्ली से आगरा तक वंदे भारत का ट्रायल हुआ सफल

 

हाल ही में कोटा-नागदा सेक्शन के बीच वंदे भारत का ट्रायल हुआ था, उस समय रेल मंत्री ने एक Video भी शेयर किया था. 6 सितंबर को नई दिल्लीे से आगरा तक वंदे भारत का ट्रायल किया गया जो सफल रहा. नई दिल्ली से आगरा सेक्शन के बीच यह पहली High Speed ट्रेन है. जो दोपहर 3.53 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आगरा कैंट के लिए निकली. ये ट्रेन 5.11 मिनट पर मथुरा जंक्शन होते हुए 5.40 मिनट पर आगरा कैंट पहुंच गई. 16 कोच वाली इस एक्सप्रेस को ये दूरी पूरी करने में 1 घंटे 47 मिनट का समय लगा. इसे लाने वाले लोको पायलट वीरेंद्र कुमार और रविंद्र नेगी है .

 

शताब्दी एक्सप्रेस की जगह हो सकती है शुरू

 

नई दिल्ली से भोपाल के लिए चलने वाली भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस की जगह अब वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाये जाने की उम्मीद है. रेलवे इसके बारे में सोच रहा है. अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत के अभी और ट्रायल होने वाले हैं. सफल ट्रायल होने के बाद इसे भोपाल शताब्दी के स्थान पर आगरा-दिल्ली सेक्शन में चलाया जा सकता है.

 

गतिमान एक्सप्रेस सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन

 

आपको बता दें कि देश की सबसे तेज ट्रेन गतिमान Express ने अपना पहला ट्रायल 100 मिनट में पूरा किया था. ये ट्रायल हजरत निजामुद्दीन से आगरा कैंट के बीच हुआ था. दूसरे ट्रायल के समय 103 मिनट और तीसरे ट्रायल के दौरान 148 मिनट का समय लगा था. इसके बाद ये ट्रायल Fail हो गया था. गतिमान की Speed पहले ट्रायल में 180 किमी. प्रति घंटा रही थी, जो कम होकर अब 150 किमी. प्रति घंटा हो चुकी है. गतिमान के बाद राजधानी एक्सप्रेस सबसे तेज रफ्तार से चलती है. राजधानी 140 से 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से पटरी पर दौड़ती है.

 

 

Advertisement