केन्द्रीय मंत्री ने जिलाध्यक्ष के परिवार को दी सांत्वना !

इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद के निवास पर पहुंचकर उनके पिता स्व. प्रेमनाथ आनंद जी के स्वर्गवास उपरांत परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार को आगे बढऩे की जरूरत है, इस दुनिया में आना और जाना सब परमपिता परमेश्वर के हाथ में है। स्व. प्रेमनाथ आनंद धार्मिक व सामाजिक विचारधारा के व्यक्ति थे। उनके द्वारा परिवार को दिए गए संस्कारों के कारण ही उनका परिवार आज आगे बढ़ रहा है। उन्होंने परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बढ़ाया । बता दें कि 12 जनवरी को स्व. प्रेमनाथ आनंद जी का स्वर्गवास हो गया था। उनकी रस्म क्रिया 23 जनवरी को मेरठ रोड स्थित रांवर रोड अनमोल गार्डन में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक सम्पन्न होगी।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, पूर्व मंत्री शशिपाल मेहता, समाजसेवी बृज गुप्ता, दीपक गुप्ता, श्याम बत्रा, अशोक भंडारी, शमशेर नैन, नरेन्द्र गौरसी, पार्षद वीर विक्रम, मनोज वधवा, कुलदीप शर्मा, ईलम सिंह, शिवनाथ कपूर सहित समाजसेवी व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement