करनाल के नीलोखेडी में दो दिन पहले 5 बच्चों की मां ने छठी बच्ची डिलीवरी के बाद फेंका, प्लाट में मिला बच्चा

करनाल. हरियाणा के करनाल के नीलोखेड़ी में दो दिन पहले माँ की करतूत देखने को मिली थी, जिसने अपनी नवजात बच्ची को बंद पड़े सेलर के खाली प्लाट में मरने के लिए फेंक दिया. आसपास के लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जब पुलिस मौके पर पहुँची तो पुलिस को बच्ची मृत अवस्था में मिली. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया था, ताकि मृतक बच्ची और उसके परिवार की शिनाख्त हो सके.

पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगो से भी पूछताछ की थी. अब पुलिस के हाथ कामयाबी लगी और बच्ची को फेकने वाली आरोपी माँ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस रविवार को आरोपी माँ को कोर्ट में पेशकर रिमांड हासिल करेगी, ताकि मामले की जांच आगे बढ़ा सकें.

नीलोखेड़ी चौकी के इंचार्ज संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि खाली प्लाट में एक संतरी रंग के कपड़े में लिपटे हुए किसी नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद वहां पहुँचकर देखा तो बच्ची मृत अवस्था में मिली थी.

पुलिस लगातार बच्ची के परिवार को तलाश कर रही थी. आज पुलिस को कामयाबी मिली है, पुलिस ने आरोपी की मां को गिरफ्तार कर लिया है और अब बच्ची की माँ को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी, ताकि पता लगा सके आखिर महिला की डिलीवरी कहां पर हुई और इस मामले में और कौन शामिल है. बताया रहा है कि यह महिला की छठी औलाद थी. इससे पहले महिला के चार बेटे और एक बेटी है. महिला का कहना है कि बच्ची मृत पैदा हुई थी. इसलिए उसने उसे फेंक दिया. आरोपी महिला मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और यहां पर महिला का पिता मजदूरी करता है.

Advertisement