
जुलाना– प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमणों के मामले सामने आ रहे है वहीं जुलाना में कोवीड 19 के दो संदिग्ध मरीजों को डॉक्टरों ने जांच के लिए जींद रैफर किया । संदिग्ध मिलने के बाद जींद जिले की सीमाओं में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहनता से जांच की जा रही है।
रात को पुलिस ने हैदराबाद से चले जींद आ रहे एक ट्रक कन्टेनर को रोका जब उनकी प्रथमिक जांच की तो उनमें कोरोना संबंधित कुछ लक्षण दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर एंबुलेंस के माध्यम से हस्पताल पहुंचाया गया, जंहा जुलाना अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने इनकी प्राथमिक जांच कर आगामी जांच के लिए इन्हें जींद सामान्य अस्पताल में भेज दिया है।