
CM सिटी करनाल में हर रोज चोरी, लूट और स्नैचिंग जैसी वारदात को बदमाश बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। शनिवार को भी गोगड़ीपुर फ्लाईओवर पर बाइक सवार बदमाशो ने सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकले एक व्यक्ति से सोने की चेन छीन ली।
वारदात के बाद झपटमार मौके से फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गांव गोगड़ीपुर निवासी सतेन्द्र मान हर रोज की तरह अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए सुबह करीब साढ़े 6 बजे घर निकला था। सुबह 8 बजे के करीब जब वह सैर करके वापस गोगड़ीपुर फ्लाईओवर से नीचे उतर रहा था तो पीछे से बाइक सवार युवक आए और गले पर झपटा माकर चैन स्नैचिंग करके फारर हो गए।
जब आरोपियों ने सतेन्द्र के गले पर हाथ मारकर चेन को स्नैच किया तो आधी चैन आरोपियों के हाथ चली गई। दोनों आरोपी सफेद रंग की बाइक पर सवार थे। वारदात के बाद आरोपी तेज रफ्तार के साथ मौके से फरार हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर थाना के जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज लिया है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है