
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर( सिमरजीत कौर ) समाधानांचल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट संतोष यादव द्वारा चलाए जा रहे त्रिवेणी लगाने के पुण्य कार्य को आगे बढ़ाते हुए केनरा बैंक के डिविजनल मैनेजर रमन कुमार सूद ने आज एनडीआरआई के समीप कब्रिस्तान के बाहर 358वीं त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर रमन कुमार सूद ने कहा कि त्रिवेणी बड़, नीम व पीपल के संगम का नाम है जिसमें ब्रह्मा-विष्णु-महेश का निवास होता है, ऐसी लोक मान्यता है। यह त्रिवेणी कोई साधारण वृक्ष नहीं बल्कि इसका आध्यात्मिक महत्व है। त्रिवेणी को शास्त्रों में यज्ञ की संज्ञा दी गई है। जहां त्रिवेणी लगी होती है वहां हर पल, हर क्षण सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहता है। हर वह इंसान जो श्रद्धा भाव से, आध्यात्मिक भाव से इस त्रिवेणी को लगाता है या लगवाता है या इसका पालन-पोषण करता है।
समाधानांचल के फाईनेसिंयल सैक्रेटरी सहर्ष सिंघल ने कहा कि त्रिवेणी अर्थात बड़, नीम व पीपल वायुमंडल से कार्बनडाइऑक्साइड, धूलकणों और ध्वनि का अवशोषण कर व सर्वाधिक प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदाता के रूप में वर्तमान व भावी पीढिय़ों के लिए वरदान साबित होती है। पर्यावरण के असंतुलन से मानव मात्र के अस्तित्व पर या यूं कहें कि जीव मात्र के अस्तित्व पर, संपूर्ण पृथ्वी के अस्तित्व पर संकट आ खड़ा हुआ है और इसे बचाने का अहम दायित्व वर्तमान पीढ़ी का है। हम यह जानते हैं कि जलवायु और पर्यावरण सभी के सांझे सरोकार है और इन सांझे सरोकारों के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करना भी, हम सभी का सामूहिक दायित्व है और इसी के लिए ही हमने यह त्रिवेणी लगाने की मुहिम छेड़ी है जो ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में भी मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि रातों-रात कुछ नहीं बदला जा सकता। एक बीज बोते हैं तो उसे बढऩे में समय तो लगता ही है। समाज कल्याण के लिए व्यक्ति जो जीवन का समय लगाता है अथवा जो सांसे लेता है, वही वास्तविक व सार्थक जीवन माना जाता है।
इस अवसर पर सृष्टि मग्गू ने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमें कटिबद्ध हो जाना चाहिए। यदि वृक्षों का संरक्षण और नए पौधों का रोपण नहीं किया गया तो हमारी आने वाली पीढिय़ां शुद्ध वायु के लिए तरस जायेंगी। पूरी मानवता के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो जाएगा। इसलिए हम सभी को पर्यावरण के प्रति सचेत हो जाना चाहिए और भावी पीढ़ी के लिए बेहतर विश्व का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर एडवोकेट संतोष यादव की प्रेरणा एवं सहयोग से यह त्रिवेणी लगाने का पुनीत कार्य संपन्न किया है। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को आह्वान किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिवस पर त्रिवेणी अवश्य लगाए और न केवल लगाए बल्कि उसका पालन पोषण भी करे क्योंकि हमारी संस्कृति में एक वृक्ष लगाना दस पुत्रों के समान माना गया है। इस अवसर पर जसमीत, मीनू सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।