
इंडिया ब्रेकिंग /करनाल रिपोर्टर (सिमरजीत कौर ) गुजरात के साबरकंठा जिले से 50 आदिवासी किसानों के एक दल ने सोमवार को वहां के उद्यान अधिकारी मुकेश माल्व के नेतृत्व में आलू प्रौद्योगिकी केन्द्र, शामगढ़ का भ्रमण किया। यह दल उत्तर भारत के दस दिवसीय भ्रमण पर है, जिसका मुख्य उदेश्य बागवानी फसलो में नई तकनीक की जानकारी प्राप्त करना है।आलू प्रौद्योगिकी केन्द्र, शामगढ़ में भार्दूल भांकर व कुमारी निशा सोलंकी ने किसानो को उच्च तकनीक द्वारा आलू बीज उत्पादन की जानकारी दी। किसानो को ऊत्तक संवर्धन द्वारा विषाणुमुक्त बीज उत्पादन विधि की भी जानकारी दी गई। किसानो ने इस दौरान आलू फार्म, नेट हाऊस जिसमें मिट्टी एवंम मिट्टी रहित माध्यम में मिनी टयुबर उत्पादन क्षेत्र का भी भ्रमण किया और सी.आई.पी. क्लोनस व अन्य विकसित आलू की किस्मों की जानकारी ली !
दूसरी ओर आलू प्रद्यौगिकी केंन्द्र में दयाल सिंह कालेज करनाल के बी.एस.सी बायोटेक्रालाजी के छात्र एवंम छात्राओं की ऊत्तक संवर्धन तकनीक के एक माह के समपान होने पर डा. सत्येन्द्र यादव उप निदेशक ने प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होनें कहा कि इस ट्रेनिंग से छात्र व छात्राओं को लाभ होगा। छात्रांओ का कहना था कि इस प्रकार की ट्रेंनिग का आयोजन भविष्य में भी किया जाना चाहिए। ट्रेंनिग का संचालन केन्द्र के वरिष्ठ सलाहकार डा. पी.के.महता द्वारा किया गया।