
कुरुक्षेत्र के बीड़ खैरी गांव में तीन साल का मासूम पर गर्म पानी की बाल्टी गिर गई जिससे बच्चा बुरी तरह से झुलस गया और इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन बच्चे को गंभीर हालत में रोहतक पीजीआई भी लेकर पहुंचे लेकिन तब तक बच्चे को बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के मुताबिक लाडवा के बीड़ खैरी गांव में शनिवार को तीन साल का बच्चा अनमोल घर में खेल रहा था। उस वक्त घर में बाल्टी में गर्म पानी रखा हुआ था। बच्चा खेलता खेलता पानी की बाल्टी के पास पहुंच गया और उसने पानी की बाल्टी को पलटा दिया और गर्म पानी पूरा अनमोल पर गिर गया जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया।
हादसे के तुरंत बाद ही परिजन ने बच्चे को लाडवा के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने बच्चे को रोहतक पीजीआई ले जाने की सलाह दी। बच्चे के परिजन अनमोल को रोहतक पीजीआई लेकर पहुंचे लेकिन यहां पर इलाज के दौरान अनमोल की मौत हो गई।
परिजनों के मुताबिक उनके तीन बच्चों में अनमोल दूसरे नंबर पर था। उसके एक भाई और एक बहन भी हैं। लेकिन अनमोल को नहीं बचाया जा सका। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई है।