कोरोना वायरस को लेकर परिवहन विभाग भी हुए सतर्क

फरीदाबाद : कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए सरकार के साथ कई विभाग भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बल्लभगढ़ और पलवल जिले का रोडवेज विभाग भी कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। इसके लिए विभाग द्वारा इस वायरस को रोकने की पूरी कोशिशे की जा रही है। बता दें कि हरियाणा रोडवेज की बसों में रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं। रोडवेज की तकरीबन 200 बसें इन दोनों जिलों के डिपो से चलती हैं। इन बसों में अकसर भीड़ होती है, जिससे लोग अब बसों में सफर करने से भी डरने लगे हैं।

विभाग ने इसी के मद्देनजर कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम प्रयास करने शुरू कर दिए हैं। हरियाणा रोडवेज के विभाग के अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए खास तैयारियां की हैं। रोजाना रोडवेज बसों को रूट पर जाने के बाद डिपो पर आने के साथ ही धुलवाया जा रहा है। वहीं रोडवेज की बसों में सफर करने वाले सभी कंडक्टर और ड्राइवर को मास्क प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा कंडक्टर टिकट काटने के बाद अपने हाथ सैनिटाइजर से धो रहे हैं। इसके लिए विभाग ने सभी बसों में सैनिटाइजर रखे गए हैं। ना केवल बसों में बल्कि रोडवेज बस अड्डे पर भी कोरोना वायरस से बचने के तमाम इंतजाम किए हैं।

रोडवेज कर्मियों को किया जा रहा जागरूक

रोडवेज विभाग द्वारा रोडवेज कर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से जुडी जानकारी दी जा रही हैं। विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि किस तरह से कोरोना से बचाव किया जा सकता है। इसके साथ ही विभाग द्वारा दिए गए सेनेटाइजर के इस्तेमाल को लेकर भी अपने कर्मचारियों को कहा जा रहा है। साथ ही बसों में सीटों के हिसाब से ही सवारियां बैठाने को बसों के कंडक्टर और ड्राइवर को कहा जा रहा है।

Advertisement