Train: यहां जलती पटरियों पर दौड़ती है ट्रेन, वरना हो जाएगा बड़ा हादसा, जानिए, आखिर क्या है पूरा मामला!

Train

Table of Contents

Toggle

Train

Train: आए दिन हम ट्रेन हादसों की खबरें पढ़ते हैं जिनमें कई लोगों की मौत हो जाती है. कहीं ट्रैक टूटा हुआ है तो कहीं एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनें टकरा जाती हैं. कभी ट्रेन ही पटरी से उतर जाती है तो कभी आग लगने से अफरा-तफरी मच जाती है. ऐसे में दुर्घटना न हो इसके लिए रेलवे अक्सर पटरियों की जांच करता रहता है. आग को रोकने के लिए सिगरेट और बीड़ी पीने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी रेलवे लाइन के बारे में सुना है जहां जानबूझकर पटरियों में आग लगा दी जाती हो? इसका मतलब यह है कि जब ट्रेन सभी पटरियों के ऊपर से गुजरती है तो आग लग जाती है। आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन ये बिल्कुल सच है. ऐसी ही एक रेलवे लाइन अमेरिका के शिकागो में स्थित है। इस रूट की पटरियों पर जानबूझकर आग लगाई जाती है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में रेलवे पर ट्रैक पर चारों तरफ आग फैला हुआ है. ऐसा लगता है कि किसी ने जानबूझकर इस आग को लगाया है. यहां कई ट्रेनें गुजरती हैं. चंद सेकंड बाद ही आप वीडियो में ट्रेन को इसी ट्रैक से गुजरते हुए देख सकते हैं. धीरे-धीरे पूरी की पूरी ट्रेन गुजर जाती है, लेकिन आग नहीं बूझती. दरअसल, इस आग को लगाए जाने के पीछे एक बड़ी वजह है. ठंड के मौसम में अक्सर शिकागो के इस ट्रैक पर भारी बर्फ जम जाता है. ट्रेनों का परिचालन भी थम सा जाता है. ऐसे में सरकार ने रेलवे ट्रैक से बर्फ को पिघलाने के लिए आग का इस्तेमाल करना शुरू किया. हालांकि, डर तो ये भी था कि ट्रेन में आग न लग जाए, लेकिन इस ट्रैक पर ट्रेन की बनावट ऐसी की गई जिससे उन तक आग न फैले. वीडियो में आप देख सकते ते हैं कि ट्रेन तेज रफ्तार में उस ट्रैक से गुजर जाती है, लेकिन आग नहीं लगती.

यह भी पढ़े: कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन में मैट्रिक, ITI से लेकर स्नातक डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 16 सितंबर से होंगे शुरू आवेदन

Train

Train

रेलवे ट्रैक की जलती पटरियों के कारण वहां पर जमे बर्फ बिल्कुल पिघल जाते हैं. ऐसे में ट्रेन अपनी रफ्तार से समय पर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक छोड़ती है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को बेयर फैक्ट्स (@barefactsofficial) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, ‘यह शिकागो है. रेलवे ट्रैक पर हल्की आग लगाई गई है, ताकि भीषण ठंड में ट्रेनें पटरियों से न उतरें.’ इस वीडियो को अब तक 2 लाख 46 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इसके साथ ही इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं.

वीडियो पर कमेंट करते हुए अक्षित शील नाम के यूजर ने लिखा है कि बस थोड़ा सा रिसाव हुआ तो हम आतिशबाजी देख सकते हैं. इरफान शेख ने लिखा है कि कल्पना कीजिए कि तेल ले जाने वाली एक ट्रेन इस मार्ग से गुजर रही है और उसमें से तेल लीक होने लगे तो क्या होगा. वहीं, क्रिस्टोफर ग्रिफिन ने पटरियों पर आग लगाए जाने की असली वजह के बारे में बताया है. क्रिस्टोफर अपने कमेंट में लिखते हैं कि वे स्विच पटरियों को जमने से बचाने के लिए हैं. स्वचालित स्विच जगह पर जम सकते हैं और ट्रेन को पटरी से उतार सकते हैं. वे स्विच को जमने से बचाने के लिए प्रोपेन का उपयोग करते हैं. वैसे भी रेल गाड़ियों से कुछ भी लीक नहीं होना चाहिए, जब तक कि किसी ने इसे तोड़-फोड़ न की हो.

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें। चैनल लिंक: https://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement