दर्दनाक हादसा! पैर फिसलने की वजह से मर्चेंट नेवी का जवान समुद्र में डूबा, मौत

गोवा में मर्चेंट नेवी में तैनात जवान (Merchant Navy jawan Death) की समुद्र में डूबने से मौत हो गई. यह मृतक जवान कन्नौज के विशुनगढ़ कस्बा का रहने वाला था.

कन्नौज: जिले के विशुनगढ़ कस्बा का रहने वाला युवक गोवा में मर्चेंट नेवी (Merchant Navy jawan) में तैनात था.

जहाज पर काम करने के दौरान जवान संजीव का पैर फिसल गया था, जिससे वह समुद्र में गिर गया और उसकी मौत (Merchant Navy jawan Death) हो गई. बताया जा रहा है कि समुद्र में सैलाब होने की वजह से जवान का शव लापता हो गया था. रविवार की देर शाम गोताखोरों ने जवान ने शव को समुद्र से खोज निकाला. घटना की सूचना मर्चेंट नेवी के अधिकारियों ने परिजनों को दी. घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जवान की करीब चार माह पहले ही शादी हुई थी. मंगलवार को पार्थिव शरीर को पैतृक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.

विशुनगढ़ कस्बा निवासी संजीव पुत्र अखिलेश कुमार मर्चेंट नेवी 2018 में भर्ती हुआ था. वर्तमान समय में वह गोवा में तैनात था. बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार को जहाज पर काम करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और समुद्र जा गिरा. समुद्र में सैलाब होने की वजह से जवान लापता हो गया. गोताखोर जवान की खोज में समुद्र में सर्च अभियान चला रहे थे. बीते रविवार की देर शाम जवान का शव गोताखोरों ने समुद्र से खोज निकाला. शव मिलने के बाद मर्चेंट नेवी के अधिकारियों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. बेटे की मौत की खबर सुनकर परिजन बदहवास हो गए.

करीब एक सप्ताह पहले संजीव की बात परिजनों से हुई थी. जवान की शादी करीब चार माह पूर्व हुई थी. घटना के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. संजीव के पार्थिक शव की औचारिकताएं पूरी होने के बाद मंगलवार को पैतृक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. जवान की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है.

Advertisement