आज ही इन Smartwatch की 1 रूपये से करें प्री-बुकिंग, सेल के दौरान इतनी होंगी कीमतें

23 सितंबर से फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डेज सेल शुरू होने वाली है. बता दें कि इस सेल में Smartwatch, लैपटॉप, आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान पर काफी बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा. यदि आप इस सेल में कॉलिंग स्मार्ट वॉच खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. इस सेल से पहले ही कई वॉच पर प्री-बुकिंग डील्स मिल रही है, जिसमें आप सिर्फ 1 रूपये में वॉच बुक कर सकते हैं. बाकी का अमाउंट आपको सेल शुरू होने के बाद देना होगा. बता दें कि यह ऑफर आज रात तक रहने वाला है, क्योंकि कल से फ्लिपकार्ट की बिग बिलीयन डेज सेल शुरू हो रही है.

Gizmore GIZFIT Ultra Smart Watch

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार इस वॉच की कीमत 5,999 रूपये है. वहीं, फ्लिपकार्ट की सेल के दौरान आप इसे महज 1499 रूपये में खरीद सकते हैं.  इस वॉच पर आपको प्री बुक का ऑप्शन भी मिल रहा है. यह स्मार्ट वॉच कई हेल्थ फीचर से भी लैस है. जिसके जरिए आप अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे सकते हैं. इसमें मल्टीटास्किंग के लिए इंटेलिजेंट स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी है. इसके अलावा इसमें अलेक्सा और सिरी दोनों का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्टवॉच में आपको 15 दिन की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है.

Boult Drift Smart Watch

इस स्मार्ट वॉच की कीमत 7,999 रूपये है, परंतु यह आपको फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 1599 रूपये में मिल जाएगी. इस मॉडल पर भी प्री-बुक डील का ऑप्शन दिया जा रहा है. इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ 1.69 इंच का डिस्पले, 10 दिन की बैटरी लाइफ, 20 दिन का स्टैंडबाई टाइम मिलता है. वहीx, कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि मात्र 10 मिनट की चार्जिंग पर आप इस वॉच को 2 दिन तक यूज कर सकते हैं .

Ambrane Wise- Roam Smart Watch

इस वॉच की कीमत 5,999 रूपये है, यह फ्लिपकार्ट पर महज 1,599 रूपये में उपलब्ध है. इस वॉच पर भी आपको प्री बुक डील का ऑप्शन दिया जा रहा है. कॉलिंग सपोर्ट के साथ इस वॉच में आपको 1.28 इंच का राउंड शेप डायल, 100+ वॉच फेस, 10 दिन की बैटरी लाइफ, दो इनबिल्ट गेम्स मिलते हैं. इसके अलावा भी, इसमें आपको फिटनेस ट्रैकिंग के कई फीचर मिलते हैं.

Advertisement