Fortuner जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली इस SUV का सफर हुआ खत्म, जानें क्यों हुआ ऐसा

कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से अल्टुरस जी 4 को हटा लिया है. महिंद्रा ने इस एसयूवी की बुकिंग और बिक्री भी बंद कर दी है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार मार्केट कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए इस कार की बिक्री को अगले आदेश तक होल्ड कर दिया गया है. गौरतलब है कि अल्ट्रॉस उम्मीद के मुताबिक बाजार में कुछ खास नहीं कर सकी थी.

महिंद्रा ने इस सितंबर में इस कार का एक और मॉडल लॉन्च किया था. फुली लोडेड इस वेरिएंट की कीमत 30.68 लाख रुपये थी. इस वेरिएंट को फोर बाई टू पेश किया गया था और इसमें कई खास फीचर्स भी दिए गए थे. लेकिन इसकी बुकिंग उम्मीद के अनुसार नहीं हो सकी. अब डीलरशिप से इस कार को हटा दिया गया है और इसकी बिक्री पूरी तरह से बंद है.

Alturas G4 में 2.2 लीटर का मर्सिडीज से सोर्सड डीजल इंजन दिया गया था. ये इंजन 181 एचपी की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था. अल्टुरस जी 4 को 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया था.

सैंगयॉन्ग रैक्सटन के डिस्कंटिन्यू होने के बाद कंपनी ने अल्टुरस को इसी के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया था. ये रेक्सटन का रिबैज्ड मॉडल कहा जा सकता है. हालांकि कार में रेक्सटन के मुकाबले कई फीचर्स थे और इसे एक लग्जरी एसयूवी के तौर पर पेश किया गया था

Advertisement