Three arrested for abduction case: अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Three arrested for abduction case

Three arrested for abduction case

Three arrested for abduction case: थाना सदर करनाल में कल 04 जनवरी 2025 को गांव नरुखेड़ी के एक युवक की अपहरण की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व सीआईए की टीमों ने जांच आरम्भ की। देर रात सीआईए की टीम ने तीन आरोपियों जिला सोनीपत के सुरेंद्र व अक्षय व जिला हिसार के रहने वाली नरेंद्र को गोहाना के क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जिनसे दो अवैध हथियार व तीन कारतूस बरामद किए है।

यह भी पढ़ें : Telangana High Court में भर्ती, जूनियर असिस्टेंट समेत कई पद, यहाँ जानें योग्यता और डिटेल्स

आरोपियों द्वारा घटना में  प्रयुक्त कार भी कब्जे में ली गई है। आरोपियों ने पीड़ित के पिता को कॉल करके पैसे देने की भी मांग की थी। पीड़ित के पिता के बयान पर धारा 140 भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत थाना सदर करनाल में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया है व तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का Facebook चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://www.facebook.com/ibn24newsnetwork

आज पीड़ित के भी माननीय न्यायालय में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 183 के तहत बयान दर्ज कराए गए है। मामले की प्रभावी व वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित जांच जारी है।

पल पल की खबर के लिए IBN24 NEWS NETWORK का YOUTUBE चैनल आज ही सब्सक्राइब करें।

चैनल लिंकhttps://youtube.com/@IBN24NewsNetwork?si=ofbILODmUt20-zC3

Advertisement