गोदाम में आग लगने की वजह से हुआ हजारों का नुक्सान

रतिया : बुढलाडा शहर के रोड पर स्थित बिजली घर के सामने कबाड़ के एक गोदाम में गुरुवार दोपहर को आग लग जाने से उसमें रखा हजारों रुपए का गत्ता और प्लास्टिक जलकर राख हो गया। काफी कठिनाई के बाद लोगों व दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। बुढलाडा रोड पर कबाड़ की दुकान करने वाले दीप कुमार ने बताया कि उस का कबाड़ का गोदाम दुकान के नजदीक गली में बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि आज दोपहर बाद उसके गोदाम में पड़े गत्ते और प्लास्टिक में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने वालीं घटना को आसपास के लोगों ने देख लिया और मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कोशिश भी की, लेकिन अधिक आग लगने के कारण इस की सूचना दमकल विभाग को दे दी, इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। गोदाम मालिक द्वारा आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी है।

Advertisement