भारत में बंद होंगे इतनी कीमत से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

बुधवार को देश के सबसे बड़े मोबाइल फोन पर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और भारत सरकार के अधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित क़ी गई, जिसमें सरकार ने 5G Network लॉन्च होने के बाद अब 4G स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. आने वाले दिनों में टेलीकॉम कंपनियां 10,000 रुपये से अधिक कीमत वाले 4G Smartphone के प्रोडक्शन को कम किया जाएगा. आगे से कंपनियां 10,000 रुपए से अधिक की कीमत वाले 4G स्मार्टफोन का प्रोडक्शन नहीं करेगी.

कम्पनियां करेगी 5G स्मार्टफोन का अधिक प्रोडक्शन

इस बैठक के दौरान सरकार ने मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों को अगले 3 महीने के अंदर- अंदर 5G Service को 95G सर्विस में शिफ्ट होने के आदेश दिए है. बुधवार को 5G कनेक्टिविटी के विस्तार के संबंध में Electronics, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और दूरसंचार विभाग के सदस्यों की स्मार्टफोन कंपनियों और टेलीकॉम Operator के एक्जीक्यूटिव के साथ बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का मुख्य लक्ष्य 5G नेटवर्क का तेजी से विस्तारीकरण करना था.

5G Network का किया जाएगा विस्तारीकरण

बुधवार को हुई यह बैठक पूरे 1 घंटे तक चली, इस बैठक में 4G Production कम करके 5G स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने पर चर्चा की गई. वहीं इस बैठक में सैमसंग, Apple और अन्य स्मार्टफोन कंपनियां तथा टेलीकॉम ऑपरेटर्स अधिकारी शामिल हुए. स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने सरकार के सामने एक Data रखा जिसमें बताया गया कि इस समय देश में कुल 75 करोड से भी अधिक मोबाइल Users है. जिसमे से 3G और 4G स्मार्टफोन का Use करने वाले 33 करोड़ यूजर्स, और 5G स्मार्टफोन का प्रयोग करने वाले केवल 10 करोड़ यूजर ही है.

10,000 से अधिक कीमत पर मिलेगा 5G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने जानकारी देते हुए बताया कि 12000 रुपए से अधिक कीमत वाले सभी स्मार्टफोन में 5G Network कनेक्टिविटी मिलेगी. वहीं कंपनियों व सरकार की हुई बैठक के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि 5G सेवाएं केवल 10,000 रुपये से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन में ही काम करेगी. इसके अलावा IPhone और सैमसंग के कई लेटेस्ट फोन पर 5G सपोर्ट इनेबल करने वाला Update नहीं आ रहा है.

Advertisement