नामी गैंगस्टर का नाम लेकर फिरौती मांगने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

12 सितम्बर 2022 करनाल,   जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसने एक नामी गैंगस्टर का नाम लेकर लाखों रूप्ये की फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में 05 सितम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, करनाल में एक शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें शिकायतकर्ता साहिल वर्मा पुत्र बिसम्बर वर्मा वासी निलोखेडी ने बताया कि 03 सितम्बर को रात के समय उसके मोबाइल फोन पर एक अनजान मोबाइल नम्बर से फोन आया। 

जैसे ही शिकायतकर्ता ने कॉल उठाई तो फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को गैंगस्टर नीरज बवाना बताया और तिहाड जेल से कॉल करनी बताई। जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता से पांच लाख रूप्ये की फिरौती मांगने लगा और फिरौती की रकम नही देने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में शिकायतकर्ता के ब्यान पर थाना बुटाना में धारा 384, 506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश 07 सितम्बर को आरोपी शिमल कुमार उर्फ नवीन कुमार पुत्र अनंत राम वासी मकान नम्बर 72 टैंक एरिया निलोखेडी जिला करनाल को एक अवैध पिस्तौल सहित जी.टी. रोड करनाल पर स्थित मयूर ढाबा के पास से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी से पूछताछ व अन्यविश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपी द्वारा फिरौती मांगने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा हुआ था। 

फिरौती मांगने वाले मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी काफी समय पहले शिकायतकर्ता के पास ड्राईवरी का काम करता था। जिसके बाद आरोपी ने पैसों की तंगी के चलते यूट्यूब से वीडियो देखकर फिरौती मांगने का प्लान बनाया और नामी गैंगस्टर बनकर शिकायतकर्ता से पांच लाख रूप्ये फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम दे दिया था। 

ताकि नामी गैंगस्टर का नाम लेने से सामने वाला व्यक्ति डर के कारण आसानी से फिरौती की रकम दे सके। आरोपी के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement