ये है गंगा, जिसने एक दिन में दिया 31 लीटर दूध, पंजाब-हरियाणा में बनाया रिकॉर्ड

हिसार.  हरियाणा के हिसार जिले के सोरखी गांव की मुर्रा नस्ल की भैंस गंगा ने 1 दिन में 31 किलो 100 ग्राम दूध देकर पंजाब और हरियाणा में इस साल का रिकॉर्ड बनाया है. करनाल में राष्ट्रीय डेयरी मेले में गंगा ने प्रथम पुरस्कार जीता है. गंगा के मालिक जय सिंह सोरखी को पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने 21 हजार रुपये इनाम देकर सम्मानित किया. सोरखी गांव के निवासी जयसिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2011 में पत्नी बीटा के साथ पशुपालन शुरू किया था.

भैंस गंगा के मालिक जय सिंह ने बताया कि भैंस गंगा ने करनाल में लगे राष्ट्रीय डेयरी में मेले मे एक दिन में 31 किलो 100 ग्राम दूध देकर पंजाब व हरियाणा के लिए इस साल रिकार्ड बनाया है. राष्ट्रीय डेयरी में गंगा ने प्रथम स्थान हासिल किया है. उन्हें इसके लिए 21 हजार रुपये का ईनाम मिला है. उन्होंने बताया कि गंगा प्रतिदिन महीने करीब 60 हजार रुपये का दूध देती है. उसकी उम्र 15 साल है. जब गंगा 5 साल की थी, तब उन्होंने इसे खरीदा था.वह इसे अपने बच्चे की तरह पालते हैं. गंगा को फीड और गुड़ खिलाया जाता है.मुर्रा नस्ल की भैंस गंगा का  65 रुपये प्रति किलो कीमत पर दूध बेचते हैं.

गंगा की दिन में 8 घंटे देखभाल 

गंगा की दिन में 8 घंटे देखभाल की जाती है. प्रतिदिन नहलाया जाता है. हर पांच घटे के बाद भैंस को पानी पिलाया जाता है. किसान गंगा की दिन में 8 घंटे देखभाल की जाती है. गंगा भैंस ने अब तक कई कई इनाम जीते है. साल 2015 में एक दिन में 26 किलो 306 ग्राम दूध, साल 2017 में एक दिन में 26 किलो 900 ग्राम दूध, साल 2021 में एक दिन में 27 किलो 330 ग्राम दूध देकर गंगा ने इनाम जीता था. अब 2023 में 31 लीटर दूध देकर गंगा पंजाब और हरियाणा में इस साल का रिकॉर्ड बनाया है

Advertisement