लॉकडाउन के चलते आर्थिक सहायता के लिए इस हेल्पलाइन पर करें फोन

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (कोविड-19) को हराने के लिए किए गए लॉकडाउन में एक तबका ऐसा भी है तो बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. सरकार ने इन्हें सहयोग देने के लिए कई तरह की घोषणाएं की हैं लेकिन वो अब तक जमीन पर नहीं दिख रही हैं. सरकारी इसमें थोड़ा वक्त लेता है. इसलिए मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एक हेल्पलाइन जारी की है ताकि जरूरतमंद लोग उस पर फोन करके आर्थिक सहायता लेने में मदद ले सकें. सरकार ने अपने दो बड़े औद्योगिक शहरों गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800180622  और शेष हरियाणा के लिए 1100 नंबर जारी किया है.

इसी तरह कोरोना वायरस हेल्पलाइन भी है, जिस पर आप इससे जुड़ी मदद प्राप्त कर सकते हैं. जिसका नंबर फरीदाबाद-गुरुग्राम के लिए 8558893911 है. जबकि शेष हरियाणा के लिए 1075 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर कॉल की जा सकती है.

1)  मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में रजिस्टर्ड 12.38 लाख लोगों को 31 मार्च तक 2 हजार रुपये का सहयोग सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुंचेगा. 4000 पहले मिल चुके हैं.

(2)  कोरोना आपदा के दौरान घर चलाने के लिए रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन श्रमिकों को हर महीने 4500 रुपये मिलेंगे. यह रकम सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी.

(3)  जो मजदूर और रेहड़ी पटरी वाले डीसी पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं उन्हें प्रति सप्ताह 1000 रुपये की मदद मिलेगी.

(4)  15 अप्रैल तक यदि कोई घरेलू और कॅमर्शियल उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर पाता है तो उससे कोई सरजार्च या डिले पेमेंट नहीं लिया जाएगा. इसी तरह पानी और सीवरेज बिल भी जमा करने को लेकर 15 दिन तक छूट दी गई है.

(5) हरियाणा सरकार ने निजी कंपनियों से कहा है कि वो कोरोना वायरस की इस आपदा में न तो किसी का वेतन काटें और न ही किसी को नौकरी से निकालें.

Advertisement