हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाएगा शामली का ये दूल्हा, जानें कितने लाख होंगे खर्च

शामली। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा कैराना से अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से अपने गांव भूरा ले जाएगा। जिसके लिए दूल्हे के पिता ने कोतवाली पुलिस से हेलीकॉप्टर के लिए अनुमति मांगी। कोतवाली प्रभारी ने हलका दरोगा को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

गांव भूरा निवासी गय्यूर के बेटे बिल्लू की शादी पांच नवंबर को होनी है। बिल्लू अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हेलिकॉप्टर से बरात लेकर अपने गांव भूरा से कैराना आएगा। जिसके लिए गय्यूर व उसके बेटे बिल्लू ने कोतवाली प्रभारी से हेलिकॉप्टर की अनुमति मांगी। उन्होंने लगभग तीन लाख रुपये किराए पर हेलिकॉप्टर बुक किया है। 

दुल्हन पक्ष की ओर से शादी की तैयारियां की जा रही हैं। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही भूरा गांव में हैलीपैड बनाया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक ने हल्का प्रभारी को इस स्थल की जांच कर रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया। जबकि कैराना में पब्लिक इंटर कॉलेज में पूर्व में बनाए गए हेलीपेड के लिए अनुमति की मांग की गई। दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लाने की तैयारियों के चलते दूल्हा व दुल्हन पक्ष में उत्साह है।

Advertisement