प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बना भिवानी का ये सरकारी स्कूल, CCTV की नजर में बच्चे करेंगे पढ़ाई

भिवानी। एक ओर जहां सरकारी स्कूल सुविधाओं, शिक्षा और परिणाम के मामले में निजी स्कूलों से लगातार पिछड़ रहे है वहीं सिधनवा के सरकारी स्कूल को गांव के युवाओं और पंचायत ने हाईटेक लुक दिया है।

यहां बच्चे प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीसीटीवी की निगरानी में पढ़ेंगे। अभिभावक अपने बच्चों को अपने फोन में भी क्लास रूम में पढ़ते हुए देख सकेंगे। इतना ही नहीं गांव के वे युवा जो सरकारी नौकरी लगे है, वे शिक्षा और बच्चों में बेहतर अंक लाने की प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए नकद इनाम देंगे।

अच्छा प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा इनाम

10वीं कक्षा में स्कूल में टॉप करने वाले बच्चे को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार और तृतीय को 21 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। बोर्ड कक्षा ही नहीं छठी से नौवीं कक्षा तक प्रथम रहने वाले विद्यार्थी को 5100, द्वितीय को 3100 और 2100 रुपये इनाम में दिए जाएंगे। सिधनवा गांव में 10वीं कक्षा तक का स्कूल है। ग्राम पंचायत इसे सीनियर सेकेंडरी का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है।

गांव में शिक्षा का माहौल बनाने के लिए ग्राम पंचायत ने इस स्कूल को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने का प्रयास किया है। इस कड़ी में स्कूल के प्रत्येक कमरे में प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सीसीटीवी लगवाए गए है।

युवाओं ने थामा शिक्षा को बढ़ावा देने का बीड़ा

गांव के बच्चों को शिक्षा में बेहतर बनाने के लिए गांव के युवाओं ने बीड़ा उठाया है। गांव के काफी युवा सरकारी नौकरी लगे है तो काफी विभिन्न उद्योग-धंधे से जुड़े है। इन युवाओं ने गांव के बच्चों को शिक्षित बनाने और उनमें बेहतर अंक लाने की प्रतिस्पर्धा पैदा करने के लिए नकद इनाम देने की योजना बनाई।

युवाओं ने स्कूल बचाओ शिक्षा बढ़ाओ अभियान शुरू किया। जिसके तहत इस स्कूल में 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले बच्चे को 51 हजार की राशि दी जाएगी। बच्चा चाहे इस गांव का हो या पड़ोसी गांव का, इस स्कूल में पढ़ता होना चाहिए और इस स्कूल में टॉप करने पर यह राशि मिलेगी। द्वितीय, तृतीय को भी नकद इनाम का प्रावधान है।

युवा विजेंद्र शर्मा देवेंद्र श्योराण, धर्मेंद्र, नरेंद्र, नितिन, कुलदीप, पवन शर्मा, मेवा सिंह, संजय महला, कृष्ण सेठ, सोनू झोरड़ आदि ने बताया कि हमारा प्रयास है कि बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल करें। यहां शिक्षा का माहौल तैयार करने के लिए यह योजना बनाई है।

Advertisement