कार-बाइक चलाने वालों के लिए आई ये अच्छी खबर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। Minister Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हर बार किसी न किसी मंच से पेट्रोल-डीजल (Today Petrol diesel Price ) की कीमतों को लेकर बयान देते हैं।

वहीं उनका बयान भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो जाता है। हालांकि इस बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर तो नहीं लेकिन इस बार भी कार-बाइक चलाने वालों का दिल जीत लिया है।

Minister Nitin Gadkari : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को खुशखबरी देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य प्रतिदिन 60 किलोमीटर राजमार्ग बनाने का है। गडकरी ने कहा कि अच्छी सड़क अवसंरचना समृद्धि और रोजगार पैदा करती है।

एंटरप्रेन्योर्स ऑर्गनाइजेशन गुरुग्राम चैप्टरद्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “हम प्रतिदिन 40 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण कर रहे हैं, हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 60 किलोमीटर राजमार्ग बनाने का है।”

चालू वित्त वर्ष के लिए राजमार्ग निर्माण का आधिकारिक लक्ष्य 12,000 किलोमीटर रखा गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।

Advertisement