
क्रेडिट कार्ड सिर्फ कोई सामान या सेवा की खरीद पर भुगतान के लिए ही काम नहीं आता है बल्कि क्रेडिट कार्ड के कई सारे और फायदे भी हैं. इससे कई चीजें कम दाम में या फ्री में भी हासिल की जा सकती है. क्रेडिट कार्ड एक सुविधाजनक फाइनेंशियल प्रोडक्ट है, जिसका व्यापक रूप से दुनिया भर के लोग उपयोग करते हैं. इसका उपयोग रोजमर्रा की खरीदारी के साथ-साथ बड़े मूल्य की वस्तुओं को खरीदने के लिए भी किया जाता है. सुविधा के अलावा, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कई बेनेफिट्स के साथ आता है.
बड़े काम का है क्रेडिट कार्ड
अगर क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का सही से इस्तेमाल किया जाए तो क्रेडिट कार्ड काफी काम की चीज है. क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पाने, यात्रा करने, वित्तीय आपात स्थितियों का प्रबंधन करने, क्रेडिट बनाने आदि के लिए मूल्यवान चीज है. वहीं क्रेडिट कार्ड के जरिए Free Airport Lounge का फायदा भी उठाया जा सकता है. हालांकि हर क्रेडिट कार्ड में इसकी सुविधा नहीं होती है.
Premium Credit Cards
प्रीमियम क्रेडिट कार्ड (Premium Credit Cards) एक्स्ट्रा लाभों और फायदों के साथ आते हैं. हालांकि ये क्रेडिट कार्ड सामान्य से ज्यादा चार्ज करते हैं लेकिन ये कार्ड फायदे भी काफी ज्यादा पहुंचाते हैं. अगर आपके पास Premium Credit Cards है तो आपको Airport Lounge Access, Concierge Services, कॉम्प्लिमेंट्री गोल्फ प्रोग्राम, इंश्योरेंस आदी प्रीमियम सेवाओं का लाभ मिलेगा.