हरियाणा में अब Toll Plaza पर इन वाहनों से वसूला जाएगा 10 गुणा टोल टैक्स, वाहन मालिकों के छूटे पसीने

चरखी दादरी :– सरकार ने Toll टैक्स वसूलने के लिए नए नियम जारी कर दिए है. इस नियम में जिन वाहनों का भी ओवरलोड वजन पाया जाएगा, उनसे अब पहले से अधिक Toll Tax की वसूली की जाएगी. सरकार ने ये भी बताया है कि वाहनों का Overload Weight होने की वजह से व्यक्ति का अलग से चालान भी काटा जाएगा.

अब कैसे होगी Toll टैक्स की वसूली?

वाहनों का ओवरलोड वजन है या नहीं, ये पता लगाने के लिए सभी टोल गेटों पर एक Lifting Machine जल्द ही लगेंगी. यदि Lifting Machine से चेक करने के दौरान किसी भी वाहन का ओवरलोड वजन दिखेगा तो उससे 10 गुना टोल Tax की वसूली की जाएगी. ये नियम सरकार ने Overload वाहनों की वजह सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए जारी किया है. इससे सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.

वाहनों को ओवरलोड करना अब पड़ेगा महंगा

Regional Traffic Authority ने बताया है कि जल्द ही सभी टोल गेटों पर वाहनों के overload Weight का पता लगाने के लिए Lifting machine लगाई जाएंगी. ये जानकारी चरखी दादरी के Deputy Commissioner को Regional Traffic Authority से मिली है. Regional Traffic Authority ने ये भी बताया है, यदि वाहनों का ओवरलोड वजन पाया गया तो 10 गुणा टोल वसूल किया जाएगा. साथ ही ओवरलोड वजन होने की वजह से अलग से चालान भी देना पड़ेगा

Advertisement