करोना रिलीफ फण्ड में इन लोगों का रहा सराहनीय सहयोग

इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 5 अप्रैल, समाज के सभी वर्ग व्यापारी हो या समाज से जुड़े अन्य लोग इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझने के लिए अलग अलग दिशा से सहयोग कर रहे हैं मगर गत दिवस रिटायर्ड टीचर्स का सहयोग अत्यंत ही सराहनीय रहा है और यह सहयोग समाज को दिशा देने का काम करेगा। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण आज पूरे देश मे लॉकडाउन है जिसका देश की जनता बखूबी पालन कर रही है और इसके साथ साथ देश की जनता अपनी आर्थिक सहायता भी कर रही है।प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अपील पर पूरे प्रदेश मे कोरोना से बचाव हेतु प्रदेश की जनता अपना आर्थिक सहयोग दे रही है इसी कडी मे मुकेश गर्ग एम डी विष्णु एरोमेटिक ने 1 करोड़ की राशि मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड मे दी व इसके साथ साथ करनाल स्थित गेंहू अनुसंधान संस्थान के निर्देशक जी पी सिंह ने 3 लाख 5 हजार 934 रुपये का चेक करनाल कोरोना रिलीफ फंड के लिए एवं एन डी आर आई करनाल निर्देशक मनमोहन सिंह चौहान ने 21 हजार रुपये एवं सी एस एस. आर. आई. निर्देशक प्रबोध चन्द्र शर्मा ने 3 लाख रुपये का चेक जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद तथा रंगकर्मी एवं समाज सेवी राजीव रंजन की उपस्थिति में सांसद संजय भाटिया के माध्यम से मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फंड के लिए दिया।

करनाल के लोगों द्वारा कोरोना वायरस मुख्यमंत्री रिलीफ फंड मे सासंद संजय भाटिया के माध्यम से अब तक 1 करोड 16 लाख 27 हजार 111 रुपये , करनाल कोरोना रिलीफ फंड मे 3 लाख 5 हजार 934 रूपये एंव प्रधानमंत्री कोरोना रिलीफ फंड मे 51 हजार रूपये का योगदान दिया जा चुका है जिसमे व्यापारी धार्मिक, सामाजिक और सभी राजनीतिक दल भी इस संकट की घडी मे सहयोग कर रहे हैं। लोगों को चाहिए की इस संकट की घडी मे इस कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें।

Advertisement