नई दिल्ली. बाजार में छोटे नोटों (Currency Notes) की कमी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छोटे दुकानदारों और रेहड़ी लगाकर सामान बेचने वालों को खुले पैसे न होने से बड़ी दिक्कत होती है. लोगों का हो रही इस परेशानी से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी अवगत है. अब इस समस्या के समाधान के लिए रिजर्व बैंक गंभीर हो गया है. रिजर्व बैंक एटीएम (ATM) में छोटे नोटों की संख्या बढ़ाने के साथ ही स्पेशल एटीएम लगाने पर भी विचार कर रहा है.
छोटे नोट नहीं मिलने की कई शिकायतें रिजर्व बैंक तक पहुंची हैं. रिजर्व बैंक सिर्फ एटीएम में छोटे नोट की संख्या ही बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है बल्कि इसके अलावा भी कई विकल्पों पर भी मंथन किया जा रहा है. खुले नोटों को लेकर आ रही समस्या पर इस महीने रिजर्व बैंक के अधिकारियों की अहम बैठक हुई. इस बैठक में कई सुझाव दिए गए हैं.
लग सकते हैं स्पेशल ATM
आरबीआई बाजार में छोटे नोटों की कमी का दूर करने के लिए यूपीआई पर आधारित एटीएम लगाने पर भी विचार कर रही है. इन यूपीआई आधारित एटीएम से आम लोग छोटे नोट निकाल सकेंगे. इसके अलावा आरबीआई मौजूदा एटीएम में भी छोटे नोटों की संख्या बढ़ाने का आदेश भी जल्द ही बैंकों को दे सकता है.
नोटबंदी के बाद से ही दिक्कत
देश में छोटे नोटों की किल्लत नोटबंदी के समय से शुरू हुई थी. वह अब तक बरकरार है. खुले पैसों की दिक्कत उन लोगों को ज्यादा आती है, जो ऑनलाइन लेन-देन नहीं करते हैं. हालांकि, देश में ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ने से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन समस्या का पूरा समाधान नहीं हुआ है. एटीएम से नकदी निकालने पर भी 500 और 2000 के नोट ही ज्यादा दिए जाते हैं. 100 रुपये के नोट काफी कम निकलते हैं. बाजार में 10, 20 और 50 रुपये के नोटों की ज्यादा किल्लत है. इसी को देखते हुए अब आरबीआई छोटों नोटों के लिए स्पेशल एटीएम लगाने पर विचार कर रहा है.