
बिहार से पंजाब आ रही अमृतसर जनसेवा एक्सप्रैस में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन के शौचालय से एक लाश मिली। दरअसल, इस ट्रेन के टॉयलेट से दुर्गंध आने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद शौचालय का दरवाया खोला गया तो अंदर एक सड़ी हुई लाश बरामद हुई।
हैरानी की बात यह है कि यह ट्रेन 900 किलोमीटर का सफर तय करके बिहार के एक स्टेशन में पहुंची थी, जिसने अमृतसर पहुंचना था। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने शौचालय का दरवाजा न खुलने और दुर्गंध आने पर आर.पी.एफ. और रेलवे अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा खोला तो लाश मिली। वहीं ट्रेन को शाहजहांपुर जिले के रोजा स्टेशन पर रोका गया जो 5 घंटे तक वहीं खड़ी रही।