एमपी की राजधानी भोपाल में सड़क पर उस समय हंगामा मच गया जब असली किन्नरों ने और नकली किन्नरों को जमकर पीटा. सामने आया कि कुछ युवक किन्नरों का भेष धरकर लोगों से पैसे मांग रहे थे और इलाके में बधाइयां मांगने का काम कर रहे थे. जब इसकी भनक असली किन्नरों को लगी तो किन्नर बने युवकों को पकड़ा और जमकर पीटा. इसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
दरअसल, बैरसिया थाना क्षेत्र में बैरसिया बाजार में किन्नर बने तीन युवक बधाई मांगने और लोगों से पैसे मांगने का काम रहे थे. जैसे ही इस बात की खबर असली किन्नरों को लगी तो वह लोग कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए. असली किन्नरों को देख तीनों में से एक युवक भाग निकला, वहीं दो युवकों को पकड़ लिया गया और जमकर पीटा गया. इसके बाद दोनों युवकों को बैरसिया थाना पुलिस को सौंप दिया.
बैरसिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने आजतक को बताया कि सीहोर जिले के दोराहा का रहने वाला श्यामानाथ और नंदकिशोर राव अपने एक और साथी के साथ बैरसिया बाजार में नकली किन्नर बनकर लोगों से नेग मांग रहे थे. रहवासियों की सूचना पर क्षेत्र के किन्नरो नें उन्हें पकड़ लिया और पुलिस सौंप दिया. दोनों युवकों के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की है.