जल्द ही भारत मे दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज गंगा विलास शुरु होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खुद 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर इस क्रूज की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के सीएम (Uttar Pradesh Chief Minister) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी मौजूद रहेंगे।
इस क्रूज को साल 2018 में ही प्रमोट किया गया था जिसे साल 2022 में ही लॉन्च किया जाना था। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे लॉन्च करने में वक्त लग गया। आखिरकार साल 2023 की शुरुआत में भारत में दुनिया का सबसे लंबा रिवर क्रूज (World’s longest river cruise) गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) को लॉन्च किया जाएगा।
13 जनवरी को 32 विदेशी मेहमानों को लेकर यह 3200 किलोमीटर वाली 52 दिन की यात्रा के लिए वाराणसी से निकलेगा। यह क्रूज भारत और बांग्लादेश के कुल मिलाकर 27 रिवर सिस्टम्स से होकर गुजरेगा। इनमें गंगा-भागीरथी-हुगली, ब्रह्मपुत्र और वेस्ट कोस्ट नहर भी शामिल हैं। यह क्रूज पटना, कोलकाता, ढाका, धुबरी, गुवाहाटी और माजुली द्वीप से होते हुए गुजरेगा।
गंगा विलास दुनिया के धरोधर स्थलों सहित 50 से अधिक प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों की सैर करवाएगा। गंगा विलास क्रूज जिन स्थानों पर रुकेगा, वे वास्तुशिल्प (Architectural) की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा गंगा विलास सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान सहित कई पार्कों और अभयारण्यों से भी गुजरेगा।
आइए जानते हैं गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) की खासियत-
गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) 22 दिसंबर को स्विस यात्रियों के साथ कोलकाता कोस्ट से निकला था। यह छह जनवरी को वाराणसी पहुंच चुका है। इस क्रूज की क्षमता 80 यात्रियों की है। यह एक शानदार नदी क्रूजर है, जिसमें 18 सुइट और सभी आवश्यक सुविधाएं हैं। क्रूज के साथ यात्रा को सुखद बनाने के लिए इसमें संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम, स्पा, ओपन-एयर ऑब्जर्वेशन डेक, पर्सनलाइज्ड बटलर सर्विस, आदि जैसी सुविधाएं होंगी।
क्रूज में 18 सुइट और लग्जरी सुविधाएं
क्रूज पर 18 सुंदर ढंग से सजाए गए सुइट हैं। इसका निर्माण एक विशिष्ट शैली और एक भविष्यवादी दृष्टिकोण के साथ किया गया था। गंगा विलास का इंटीरियर भी बहुत ही आकर्षक है। उत्तर प्रदेश पर्यटन एजेंसी के प्रतिनिधियों के अनुसार यह कई प्रकार की सुविधाओं से लैस है- इसमें शॉवर वाला बाथरूम, कन्वर्टिबल बेड्स, फ्रेंच बालकनी, एलईडी टीवी, तिजोरी, स्मॉक अलार्म्स, लाइफ वेस्ट और स्प्रिंकलर्स।
1 लाख 12,000 रुपए से शुरु है पैकेज
गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) के किराए की कीमत अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि अतुल्य बनारस (Incredible Benaras) पैकेज का किराया 1 लाख 12,000 रुपये से शुरू होता है। इसमें वाराणसी से कैथी के बीच चार दिन की यात्रा होती है