
नई दिल्ली. भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी में आज भी तेजी जारी है. आज, शुक्रवार 25 नवंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.40 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, वायदा बाजार में आज चांदी का रेट (Silver price Today) भी 0.11 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे तक 49 रुपये की तेजी के साथ 52,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,665 रुपये पर खुला था. खुलने के कुछ देर बाद ही एक बार भाव 52,734 रुपये तक चला गया. बाद में भाव थोड़ा कम हुआ और यह 52,720 रुपये हो गया.
चांदी भी हुई तेज
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज चांदी में भी तेजी देखी जा रही है. चांदी का भाव आज 49 रुपये चढ़कर 62,062 रुपये पर कारोबार कर रही है. चांदी का भाव 62,027 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 62,085 रुपये तक गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 62,062 रुपये हो गया.
अंतरराष्ट्रीय बाजार सोना चढ़ा, चांदी लुढ़की
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज जहां सोने का का रेट तेज है तो चांदी का भाव दबाव में दिख रहे हैं. सोने का हाजिर भाव आज 0.33 फीसदी चढ़कर 1,757.95 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज लुढ़क गया है. चांदी आज 0.52 फीसदी गिरकर 21.47 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.
सर्राफा बाजार में कल थी तेजी
भारतीय सर्राफा बाजार में कल गुरुवार को सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने (Gold) की कीमत में 323 रुपये उछली. वहीं, चांदी की कीमतों में 639 रुपये की ते दर्ज की गई. गुरुवार को सोना 323 रुपये बढ़कर 53,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबारी सत्र में सोना 52,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी 639 रुपये बढ़कर 62,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.