
इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 2 अप्रैल, शिक्षक हमेशा ही शिक्षा देने का कार्य करता है ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला जब शिक्षा जगत के रिटायर्ड शिक्षकों ने कोरोना से पीडि़त परिवार के लोगों को 3 लाख रूपये का महत्वपूर्ण सहयोग मुख्यमंत्री कोरोना रिलीफ फण्ड में देकर समाज के लोगों को आइना दिखाने का कार्य किया एवं महामारी से पीडि़त परिवारों को सहायता देकर समाज सेवा की भावना को जगा कर लोगों को शिक्षा देने का अभूतपूर्व कार्य किया। वैसे तो समाज के सभी वर्ग जैसे व्यापारी हो या समाज से जुड़े अन्य लोग इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझने के लिए अलग अलग दिशा से सहयोग कर रहे हैं मगर इन रिटायर्ड टीचर्स का सहयोग अत्यंत ही सराहनीय है और यह सहयोग समाज को दिशा देने का काम करेगा।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण आज पूरे देश मे लॉकडाउन है जिसका देश की जनता बखूबी पालन कर रही है और इसके साथ-साथ देश की जनता अपनी आर्थिक सहायता भी कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अपील पर पूरे प्रदेश मे कोरोना से बचाव हेतू प्रदेश की जनता अपना आर्थिक सहयोग दे रही है करनाल के लोगों ने भी इस रिलीफ फंड करीब 13 लाख रूपये का महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसमे व्यापारी धार्मिक, सामाजिक और सभी राजनीतिक दल भी इस संकट की घडी मे सहयोग कर रहे हैं । लोगों को चाहिए की इस संकट की घडी मे इस कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान अवश्य दें।