हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल में कैदी और सिपाही के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, जेल के एक बंदी ने खाने से संबंधित जेल मैनुअल के खिलाफ जाकर भोजन की डिमांड कर डाली. जिसके बाद सुरक्षा में तैनात सिपाही और कैदी के बीच हाथापाई हो गई. जेल अधीक्षक ने इस मामले को शांत करा दिया है. फिलहाल इस केस में कोई शिकायत नहीं की गई है.
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी जेल में बंद देवेंद्र बिष्ट नाम के कैदी ने खाने में पूड़ी और सब्जी की मांग कर दी. जेल सुरक्षा कर्मचारी ने उसे उसकी पसंद का खाना देने से इनकार किया तो बंदी भड़क गया और सुरक्षाकर्मी से बदतमीजी करने लगा. इसके विरोध में सुरक्षाकर्मी ने कैदी को पकड़ लिया और उस पर हाथ उठा दिया. इससे कैदी भी तैश में आ गया और जवाब में उसने भी सुरक्षा प्रहरी पर हाथ उठा दिया. दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. हंगामा होने पर अन्य सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और उन्होंने किसी तरह दोनों को अलग किया और मामले को शांत कराया.
हल्द्वानी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि बंदी का नाम देवेंद्र बिष्ट है, जो धारा 307 के मामले में अंडर ट्रायल चल रहा है. उसके द्वारा जेल मैनुअल के खिलाफ जाकर खाने (पूड़ी-सब्जी) की डिमांड की गई, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता था. इसको लेकर उसने जेल के सुरक्षाकर्मी के साथ बदतमीजी की, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी को मजबूरन उस पर हाथ उठाना पड़ा. तब दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. फिलहाल मामले को शांत करा दिया गया है.