जितने में आती है Alto उतनी है इस कार को बुक करने की कीमत, 18 अगस्त को होगी लॉन्च, धांसू हैं फीचर्स

नई दिल्ली. इंडियन मार्केट में हर महीने नई कारों को एंट्री हो रही है. अब इसी कड़ी में जर्मन कार निर्माता ऑडी भी अपनी नई कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. ऑडी आने वाले कुछ दिनों में अपनी शानदार Q8 एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली है. यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Audi Q8 e-Tron है जिसकी बुकिंग कंपनी ने 5 लाख रुपये में शुरू कर दी है. ऑडी इस एसयूवी को भारत में 18 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है.

Audi Q8 e-Tron को कंपनी दो वेरिएंट 50 और 55 में पेश करने वाली है, जिसकी रेंज 600km तक होने की उम्मीद है. बता दें कि नई Audi Q8 e-Tron को पहले से बिक रही e-Tron इलेक्ट्रिक एसयूवी के जगह पर लाया जा रहा है. यह एसयूवी 4-व्हील ड्राइव और अडाप्टिव एयर सस्पेंशन जैसे कुछ एडवांस फीचर्स से लैस होगी.

फीचर्स और रेंज:

Audi Q8 e-Tron के 50 ट्रिम में दो मोटर के साथ 95kWh की बैटरी मिलती है जो 340hp पॉवर और 664Nm टॉर्क जनरेट करता है. फुल चार्ज पर यह एसयूवी 491 किलोमीटर की रेंज देती है. इससे अधिक पॉवरफुल 55 ट्रिम में कंपनी ने 114kWh बैटरी की इस्तेमाल किया है जिससे एसयूवी को 600km तक की रेंज मिलती है. यह पहले वाले से ज्यादा पॉवरफुल है और 408hp की पॉवर और 664Nm का टॉर्क देता है.

ऑडी का दावा है कि दोनों ट्रिम्स 22KW AC चार्जर के साथ पेश किए जाएंगे और 170KW तक DC फास्ट चार्जिंग में सक्षम होंगे. कंपनी के अनुसार, 55 ट्रिम को केवल 31 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

फीचर्स की बात करें तो, Q8 ई-ट्रॉन में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और HVAC सिस्टम को नियंत्रित करने के लिए 8.6-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें 16-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन स्पीकर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल और अडाप्टिव एयर सस्पेंशन समेंत कई फीचर्स शामिल हैं.

Advertisement