
पुलिसवालों की ड्यूटी यह रहती है कि वे लोगों की रक्षा करें और चोरी जैसी वारदातों को रोकने की कोशिश करें. लेकिन जब कोई पुलिसवाला ही चोरी करने लगेगा तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी.
ऐसा ही एक मामला केरल से सामने आया है. यहां के पुलिस वाले ने एक फल बेचने वाले के यहां चोरी कर ली. जब इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया तो सब हैरान रह गए.
फल की दुकान में फल की पेटी गायब
दरअसल, यह घटना केरल की है. यहां की एक फल की दुकान में फल की एक पेटी गायब हो गई. जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से इसके तलाशी ली गई तो यह एक पुलिसवाला निकला जिसने यह चोरी की थी. इसके बाद उसकी शिकायत की गई. बताया जा रहा है कि इस पुलिसवाले का नाम पीवी शिहाब है.
पुलिसवाले को सस्पेंड करने के आदेश
यह भी बताया गया कि हालांकि यह मामला कुछ दिन पहले की है लेकिन अब इस मामले में पुलिसवाले को सजा दी गई है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच की और स्थानीय सुपरिटेंडेंट आफ पुलिस को जांच रिपोर्ट्स सौंपी. इसके बाद पुलिसवाले को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं.
पूरा वाकया कांजीरप्पाल्ली मुंडाकायम रोड की है जहां यह फल की दुकान लगी हुई थी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बाइक सवार पुलिसवाले ने अपनी बाइक रोकी और वहां जब कोई नहीं दिखा तो उसने फलों से भरी पेटी उठाई और अपने बाइक पर रख निकल गए। हालांकि उनकी चोरी पकड़ी गई और उन्हें शर्मसार होना पड़ा.