कपूर खानदान में आईं नन्ही परी, आलिया भट्ट ने बेटी को दिया जन्म

कपूर खानदान के लिए आज का दिन काफी खास है। जी हां एक्ट्रेस आलिया भट्ट मां बन गईं है। इस समय आलिया और रणबीर के बेबी के जन्म के बाद कपूर खानदान और भट्ट फैमिली में जश्न का माहौल है।

कपूर खानदान में आईं नन्ही परी

हर कोई खुशी से झूम रहा है। आखिर नन्हे मेहमान (Alia Bhatt Baby) का दोनों परिवारों को बेसब्री से इंतजार था, तो खुशी से झूमना तो बनता ही है। आलिया भट्ट की डिलीवरी एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में हुई है। मम्मी-पापा बनकर आलिया और रणबीर की खुशी का ठिकाना नहीं है। बॉलीवुड का मोस्ट लविंग कपल पैरेंट क्लब में शामिल हो गया है।

आलिया भट्ट ने बेटी को दिया जन्म

हर कोई आलिया-रणबीर (Alia Bhatt Baby) को ढेर सारी बधाइयां दे रहा है। आलिया और रणबीर ने इसी साल अप्रैल के महीने में शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था। शादी के कुछ समय बाद ही कपल ने गुड न्यूज देकर हर किसी हैरान कर दिया था। तब से लेकर अभी तक हर किसी को आलिया और रणबीर के बेबी के जन्म का इंतजार था और अब वो खूबसूरत पल आ गया।

Advertisement