पानीपत: जिले के गांव गढ़ी नवाब में एक शादी समारोह में खूब हंगामा देखने को मिला. शादी में ऐन मौके पर पहुंचकर एक महिला ने दूल्हे को खूब खरी खोटी सुनाई. यह महिला खुद को दूल्हे की पहली पत्नी बता रही थी. दूल्हा पंजाब के पटियाला से था और बारात लेकर पानीपत पहुंचा था. यहां परमजीत शादी करने जा ही रहा था कि तभी उसकी पहली पत्नी का दावा करते हुए एक महिला पहुंच गई और जमकर हंगामा किया.
गढ़ी नवाब गांव में चल रहा शादी समारोह कुछ वक्त में ही जुबानी जंग का अखाड़ा बन गया. दूल्हे की पहली पत्नी का दावा करने वाली महिला ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया था. पुलिस ने पहुंचते ही शादी रोक दी. हंगामा बढ़ने लगा. लड़की के घरवाले भी सन्न रह गए थे. लोग भी इस पूरी घटना की वीडियो बनाने में जुटे थे. महिला को सभी समझाने में लगे रहे, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं थी. अंत में पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई, तब मामला शांत हुआ.
सात सालों से रह रहे अलग-अलग
दूल्हे की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली महिला जींद के गांव रोड की रहने वाली है. महिला का आरोप है कि उसकी शादी 6 फरवरी 2012 को परमजीत से हुई थी. शादी के बाद मनमुटाव होने लगा. रोज लड़ाई-झगड़े के बाद दोनों पति-पत्नी अलग हो गए. अलग रहते-रहते दोनों को सात साल हो चुके हैं. लेकिन उसके पति ने न तो उसे तलाक दिया है और न ही बच्चे को पालने या घर चलाने के लिए खर्च देता है. महिला की एक बेटी भी है.
महिला ने मांगा इंसाफ
महिला ने बताया कि पति परमजीत सिंह के खिलाफ सफीदों थाने में केस भी दर्ज करवाया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब जब वह दूसरी शादी करने जा रहा है तो पहले उसे और उसकी बच्ची को इंसाफ दे.