सरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत देते हुए चीन की कंपनी ZTE को उपकरणों की सप्लाई की मंजूरी दे दी है. ये उपकरण वोडाफोन आइडिया के नेटवर्क अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा है. ZTE के साथ साथ Huawei ने भी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रिटेरिएट यानि एनएससीएस के पास अतिरिक्त दस्तावेज भेजे थे जिससे उसे भरोसेमंद स्रोत का दर्जा हासिल हो सके. नियमों के मुताबिक नए कॉन्ट्रैक्ट के तहत भारत में टेलीकॉम उपकरणों को सप्लाई करने के लिए ये दर्जा पाना जरूरी है.
200 करोड़ रुपये के उपकरण होंगे सप्लाई-
जानकारी के अनुसार चीन की कंपनी वोडाफोन आइडिया को 200 करोड़ रुपये मूल्य के ऑप्टिकल ट्रांसमिशन इक्विपमेंट सप्लाई करेगी. वोडाफोन आइडिया के साथ चीन की कंपनी की डील को मंजूरी तब दी गई है जब वोडाफोन आइडिया ने एनएससीएस में जरूरी दस्तावेजों को जमा करने के बाद जानकारी दी कि ये एक मौजूदा प्रोजेक्ट का विस्तार है न कि कोई नया कॉन्ट्रैक्ट है. सर्किल के नेटवर्क में Huawei के भी उपकरण लगे हैं लेकिन विस्तार का काम सिर्फ ZTE ही करेगी. नेटवर्क अपग्रेड करने का काम गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सर्किल में किया जा रहा है.
अधिकारियों ने कहा है कि क्योंकि ये मौजूदा नेटवर्क को अपग्रेड करने का काम है. इसलिए वोडाफोन आइडिया को छूट मिल सकती है. कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी है और पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए हैं.