केंद्र सरकार का बड़ा फैसला अब स्कूल में पढ़ने वाली सभी लड़कियों को लगेंगे ये टीके

देश में महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। अब स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए टीके लगाए जायेंगे। जल्द ही केंद्र सरकार स्‍कूली स्‍तर पर सार्वभौम‍िक टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। इस अभियान के अंतर्गत 9 से लेकर 14 साल की लड़कियों को टीके लगाए जायेंगे।

इसको लेकर केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को पत्र लिखकर जिलेवार छात्राओं का ब्यौरा मांगा गया है। इस साल जुलाई में  औषधि महानियंत्रक ने स्वदेशी सवाईकल कैंसर रोधी टीका को अनुमति दी थी। सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) की रोकथाम के लिए स्कूलों में ही सर्ववैक वैक्सीन (CERVAVAC Vaccine) के टीके लगाए जायेंगे। जो लड़कियां स्कूलों में ये टीका नहीं लगवा पायेंगी उनके लिए स्वास्‍थ्‍य सुव‍िधा केंद्र पर इसको उपलब्ध करवाया जायेगा।

नई दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरजा का कहना है कि देश की बेटियों और महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर तेजी से फैल रहा है। इससे उन्हें बचाया जा सकता है लेकिन अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि कैंसर फैलने के बाद मरीज इलाज के लिए उनके यहां पहुंचता है।

सर्ववैक वैक्‍सीनेशन ड्राइव को लेकर केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से एक ज्‍वाइंट लेटर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी क‍िया गया है। इन राज्‍यों और प्रदेशों के स्‍कूलों में एचपीवी टीकाकरण केंद्रों (HPV vaccination centres) के आयोजन के लिए उचित निर्देश भी जारी करने का आग्रह क‍िया गया है।

देश के हर सरकारी और निजी स्कूल में कॉर्ड‍िनेशन स्‍थाप‍ित करने के लिए एक नोडल अध‍िकारी की पहचान करने का आग्रह भी क‍िया है जोक‍ि सामांजस्‍य स्‍थाप‍ित कर सकें। उन्‍होंने यह भी आग्रह क‍िया है क‍ि वैक्‍सीनेशन एग्‍ट‍िव‍िटी को लेकर 9-14 साल की लड़कियों की संख्या का एक डेटा तैयार करें। साथ ही परिजनों को पीटीएम के जर‍िए ज्‍यादा से ज्‍यादा इस मामले में जागरूक करें।

पुणे में स्थित सीरम कंपनी ने अनुमति मिलने के बाद टीका उत्पादन तेज कर दिया है। वहीं, पिछले महीने इस टीके को राष्ट्रीय टीकाकरण में शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जानकारी मिली है कि 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।

Advertisement