हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, खट्टर सरकार ने इतने फ़ीसदी बढ़ाया DA

हरियाणा सरकार ने दीपावली से पहले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है। खट्टर सरकार ने सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इस घोषणा के बाद अब डीए 34% से बढ़कर 38% कर दिया गया है।

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में लिखित आदेश भी जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक, महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी का यह फैसला 1 जुलाई 2022 से मान्य होगा। नवंबर महीने के वेतन के साथ कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में 3 माह का एरियर भी जमा होगा। बता दें कि कुछ ही दिन पहले केंद्र सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते में 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की थी। हरियाणा की तरह अन्य राज्य सरकारें भी महंगाई भत्ते में वृद्धि कर रही है।

वेतन में कितनी होगी बढ़ोतरी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में 2.85 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें 2.70 हजार के करीब 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन पा रहे हैं। 2.62 लाख पेंशनर्स है। महंगाई भत्ता बढ़ाने से सरकारी कोष पर लगभग 65 करोड़ से ज्यादा का आर्थिक भार आएगा 4% महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन में 800 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक का इजाफा होगा।

वेतन में कितनी होगी बढ़ोतरी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में 2.85 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें 2.70 हजार के करीब 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन पा रहे हैं। 2.62 लाख पेंशनर्स है। महंगाई भत्ता बढ़ाने से सरकारी कोष पर लगभग 65 करोड़ से ज्यादा का आर्थिक भार आएगा 4% महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों के वेतन में 800 रुपए से लेकर 3500 रुपए तक का इजाफा होगा।

Advertisement