नव वर्ष के आगमन पर मेगा टैलेंट शो में बच्चों ने उकेरी सांस्कृतिक प्रतिभाएं, देशभक्ति गीतों पर झूम उठे शहरवासी

करनाल/तरावड़ी, 1 जनवरी 2020 : जय भारत युवा मंडल (रजि.) एवं राहगिरी टीम तरावड़ी की ओर से नव वर्ष के उपलक्ष्य में मेगा टैलेंट शो का आयोजन शिव शक्ति सत्संग भवन में किया गया। कार्य्रकम में मंच संचालन महक शर्मा ने किया जिसमें जी.वी. राईस यूनिट के एम.डी. विनित बंसल, चुनीत बंसल, चारू ट्रेडिंग कंपनी के एम.डी. रिंकू बंसल व दाता राम फर्नीचर हाऊस के एम.डी. रवि चावला ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय भारत युवा मंडल तरावड़ी के अध्यक्ष एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित लामसर व उपाध्यक्ष संदीप कटारिया ने की .

मेगा टैलेंट शो में एक तरफ जहां गीतकार ने अपनी बेहतरीन एवं सुरीली आवाज में भक्तिगीत के माध्यम से भाव-विभोर किया। वहीं सुंदर नाट्क एवं झाकियों ने भी दर्शकों का भाव-विभोर कर दिया। जिस और कलाकार अपनी कला का मंच पर प्रदर्शन कर रहे थे वही पंडाल तालियों की गूंजगूजाहट से गूंज रहा था। छोटे -छोटे बच्चों ने भी  देशभक्ति, पंजाबी, हरियाणवी गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से धमाल मचाया। ग्रीन पार्क से तरूण बंसल व दाता राम फर्नीचर हाऊस  की तरफ से प्रतिभावान बच्चों के साथ-साथ समाजसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सुप्रिया ग्रुप, हरप्रीत भौरिया, भारत शर्मा व करनाल से महक शर्मा ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। और जैसे ही 12 बजे तो आतिशबाजीयो व् केक काटकर नव वर्ष का आगाज हुआ।

नव वर्ष के आगमन पर मुख्यातिथि विनित बंसल, चुनीत बंसल, रिंकू बंसल, रवि चावला व तरूण बंसल ने केक काटकर सभी को बधाई देते हुए इस नव वर्ष पर भाईचारे को कायम रखने के साथ-साथ सामाजिक बुराईयों को मिटाने की अपील की। इस अवसर पर विनित बंसल, चुनीत बंसल, सुरेंद्र बंसल, रवि चावला, तरूण बंसल, अरूण जैन,अरविंद वर्मा, कपिल मिश्रा, सुल्तान सोलहो, शीशपाल गुप्ता, संचित, रणजीत भारद्वाज, रमेश शर्मा, संदीप पसरीचा, जय भारद्वाज, रोहित लामसर, संदीप कटारिया, सामाजिक    कार्यकर्त्ता रामसिंह चौधरी,   मुनीष परवेज राणा, संदीप गुप्ता, मुनीष गुप्ता,  यशपाल गुलाटी, राकेश गर्ग, नितेश मंगल, डा. कृष्णकांत, भूपेंद्र राणा नड़ाना,  पूर्व उप-चेयरमैन विरेंद्र बसंल, पार्षद तरजीत पहलवान,  शिवकुमार राणा, भीम सिंह, मोनी जांगड़ा, उदित गुर व गौरव गुर समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement