चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गन्ने के दाम पिछले साल 362 रुपए था। जिसे बढ़ाकर 372 रुपये कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि हमने गन्ने का दाम बढ़ाने के लिए कमेटी बनाई थी। कृषि मंत्री की अध्यक्षता में बनाई कमेटी ने रिपोर्ट दे दी है। जिसके बाद हमने गन्ने का दाम 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है। हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम 372 रुपए तय किया है।
गन्ना रेट को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में गन्ना की पिराई पंजाब से ज्यादा है। हरियाणा की गन्ना मील 5293 करोड़ के घाटे में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी हम किसानों को ज्यादा लाभ देने चाहते हैं। पिछले सीजन में 362 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना की खरीद हुई थी। पंजाब ने पिछले दिनों गन्ने का रेट बढ़ाया था। जिसके बाद हरियाणा में गन्ना के रेट में बढ़ोतरी की मांग उठी थी।
इससे पहले गन्ना समीक्षा कमेटी के अध्यक्ष और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके संत कबीर कुटीर निवास पर मुलाकात की। गन्ने के दामों को लेकर जो रिपोर्ट कमेटी द्वारा बनाई गई है उसपर इस मुलाकात में चर्चा हुई। जिसके बाद हरियाणा के गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सौगात दी। सीएम ने बताया कि सरकार शुगर मिलों को अपग्रेड कर रही है। करनाल, पानीपत मिल की सरकार ने क्षमता बढ़ाई है। हम कोशिश करेंगे कि चीनी की रिकवरी भी बढ़े। शाहबाद, यमुनानगर में हमने एथेनाल प्लांट, नारायणगढ़ में पावर प्लांट लगाकर मिलों को अपग्रेड कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों से अपील है कि वह अपना गन्ना लेकर मिलों में जाएं ताकि कल से विधिवत मिलों को शुरू किया जा सके। सरसों की फसल में सर्दी की वजह से नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए 5 तारीख से रेगुलर गिरदावरी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पटवारियों का पे स्केल एक ग्रेड अपग्रेड कर 32100 किया गया है। बता दें कि गन्ने के भाव को तय करने के लिए स्टेट लेवल कमेटी बनाई गई थी। कमेटी में कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा भी शामिल थी। उन्होंने रिपोर्ट सीएम को सौंपी, जिसके बाद उन्होंने रेट बढ़ाने की घोषणा की।
बता दें कि मंगलवार को गन्ना रेट बढ़ाने को लेकर कमेटी ने बैठक की थी। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार भी साझा किए। सभी मिलों के पिछले 5 से 7 साल के रिकॉर्ड की समीक्षा की गई। बैठक के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गन्ना रेट बढ़ोतरी को लेकर कमेटी में सहमति बन चुकी है।जिसकी सिफारिश आज उन्होंने सीएम मनोहर लाल को की। इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ना किसानों को सौगात दी। बता दें हरियाणा के किसान गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने मांगे ना माने जाने पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की भी चेतावनी दी थी।
गौरतलब है कि प्रदेश में किसान गन्ने की मूल्य बढ़ोतरी को लेकर पिछले कई दिनों से चीनी मिलों पर प्रदर्शन और भूख हड़ताल पर बैठे थे। किसान प्रदेशभर में चीनी मिलों पर तालाबंदी कर प्रदर्शन कर गन्ना मूल्य 450 रुपये करने की मांग कर रहे थे।