नई दिल्ली. अपना प्रोडक्ट बेचने के लिए कंपनियों और दुकानदारों के बहुत से विज्ञापन और ऑफर्स आपने देखे होंगे. लेकिन, यूपी के भदोही जिले में एक दुकानदार ने मोबाइल बेचने के लिए ऐसा धांसू ऑफर दिया कि लोग हजारों रुपये का मोबाइल खरीदने के लिए टूट पड़े. ऑफर भी सभी से हटकर था, जिससे यह ग्राहकों की नजर में जल्दी आ गया. इस पर पुलिस की भी नजर पड़ी और आखिर में दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया और और उसकी दुकान सीज कर दी गई.
भदोही जिले के चौरी रोड पर राजेश मौर्या मोबाइल की दुकान चलाते हैं. होली पर सभी कुछ न कुछ ऑफर देकर ग्राहकों को लुभाते हैं तो राजेश ने भी ऐसा ही कोई धांसू जुगाड़ लगाने की सोची. उन्होंने ऐलान किया कि 3 से 7 मार्च के बीच होली के मौके पर जो भी उनकी दुकान से मोबाइल खरीदेगा उसे 2 केन बियर की दी जाएगी. राजेश ने न सिर्फ अपनी दुकान पर इस ऑफर का बोर्ड लगाया, बल्कि जगह-जगह पोस्टर भी लगवा दिए.
फिर क्या था, ऑफर देखते ही लोग मोबाइल खरीदने दौड़ पड़े. आलम ये हो गया कि राजेश की दुकान के आगे ग्राहकों की बाकायदा भीड़ जमा हो गई. बात पुलिस तो पहुंची तो उन्हें राजेश का यह ऑफर नागवार गुजरा और तत्काल पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया. राजेश को पब्लिक पीस यानी शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी दुकान भी सीज कर दी.
क्या कहती है पुलिस
कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजय कुमार ने बताया कि राजेश मौर्या ने मोबाइल फोन के साथ 2 केन बियर का ऑफर दिया था और इसके पोस्टर भी शहरभर में लगवाए. पम्फलेट बंटवाए और अनाउंसमेंट भी की. ऑफर देखकर लोगों की भीड़ राजेश की दुकान पर जुटने लगी. मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए, क्योंकि बिना लाइसेंस शराब बेचना पूरी तरह गैरकानूनी है.
इसके बाद पुलिस की एक टीम शाम को राजेश की दुकान पर पहुंची और भीड़ को हटाया. शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी दुकान सीज कर दी. पुलिस ने बताया कि दुकान पर मोबाइल के साथ फ्री बियर की केन बांटते वीडियो भी वायरल हुआ था, जिस पर कड़ा एक्शन लेना पड़ा.