इंडिया ब्रेकिंग/करनाल रिपोर्टर(ब्यूरो) करनाल 31 मार्च,वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के दिशा-निर्देश मे संघर्ष सेनानी टोली जिला करनाल की बैठक पीडब्ल्यू डी रैस्ट हाउस करनाल मे हुई जिनमें कोरोना वायरस से निपटने हेतु आम जन को कोई परेशानी न हो के लिए चर्चा की गई और इसके लिए अलग अलग टोलियों का गठन किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए सांसद संजय भाटिया ने बताया की इस वैश्विक महामारी से वैसे तो समस्त संसार मे त्राहि मची है मगर सुखद पहलू यह भी है की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉकडाउन से पूरे देश मे और विशेष कर हरियाणा मे लोगों को काफी हद तक राहत है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा की इस लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए घरों से बाहर न निकलें और सरकार के नियमो का पालन करें जिसमे सब की भलाई है
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद जो की इसके समन्वयक हैं, ने बताया की आज कोविड 19 संघर्ष सैनानी टोली की चार टोलियों का गठन किया गया है जो कोरोना वायरस से निपटने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करेंगी जिसमे राशन वितरण, चिकित्सा आपूर्ति, एल पी जी व्यवस्था, बी पी एल परिवार व राशन व्यवस्था व मीडिया व्यवस्था आदि मुख्य रूप से काम करेंगी।इस बैठक मे सासंद संजय भाटिया के अतिरिक्त वेद पाल एडवोकेट प्रदेश महासचिव भाजपा, मेयर रेणु बाला गुप्ता, डा भरत कुमार ठाकुर, इन्द्री विधायक राम कुमार कश्यप, हरविंदर कल्याण विधायक घरोंडा, संजय बठला, सतीश राणा, पूर्व विधायक भगवान दास कबीर पंथी, पुनीत अरोडा प्रदेश सहसंयोजक आई टी सैल, योगेंद्र राणा,राजबीर शर्मा, अशोक सुखीजा, संजय मदान,जगदेव पाढा,कृष्ण गर्ग,डा राजेश आनंद व मीडिया व्यवस्था प्रमुख डा अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।